Site icon ISCPress

महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा से डरती मोदी सरकार: प्रियंका गांधी

महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा से डरती मोदी सरकार: प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा करने से डर रही है।

बता दें कि 19 जुलाई से संसद में मानसून सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष पेगासस जासूसी विवाद, नए कृषि कानूनों और मूल्य वृद्धि को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज एक ट्वीट में करते हुए लिखा: “वे “आप आम कैसे खाते हैं” जैसे सवालों के आदी हैं, इसलिए बढ़ती महंगाई जैसे आमजनों को परेशान करने वाले सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं।”

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी हो या फिर राहुल गाँधी वो रोज़ाना मोदी सरकार कि गलत नीतियों पर निशाना साधते रहते हैं ग़ौर तलब है कि राहुल गाँधी सहित कुछ विपक्ष के नेताओं का नाम पेगासस जासूसी विवाद में भी शामिल है सरकार पर आरोप है कि उन्होंने ने राहुल गाँधी समेत दूसरे नेताओं के बारे में पेगासस सॉफ्टवेर से जासूसी करवाई है जिसको लेकर कांग्रेस और दूसरी विपक्ष की पार्टियां मोदी सरकार पर पर हमला बोल रही है और इस मामले में सरकार से जवाब भी मांग रहीं है

विपक्ष के नेताओं के अलावा पेगासस जासूसी विवाद में वर्तमान के दो मंत्री और विश्व हिंदू परिषद के फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया का नाम पेगासस की लिस्ट में आने पर तोगडिया ने कहा कि

मोदी सरकार ने अगर हम जैसे देशभक्तों को छोड़ कर देश में बैठे पाकिस्तान के एजेंटों पर ध्यान दिया होता और उनकी जासूसी कराई होती तो देश को पुलवामा हमले का सामना नहीं करना पड़ता।

Exit mobile version