मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत की उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग की

मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत की उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग की

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच की शुक्रवार को मांग की। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है जिससे कि मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पोस्ट कर एक ओर जहां परिवार को सांत्वना दी है तो वहीं योगी सरकार से सवाल भी किया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुःख जताते हुए उच्च-स्तरीय जाँच की मांग को जरूरी बताया है।

बसपा प्रमुख ने मुख्तार की मौत के अगले दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। मायावती ने कहा, ”ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

मऊ विधानसभा सीट से 1996 से 2017 तक लगातार पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी पहली बार (1996) और आखिरी बार (2017) बसपा के टिकट पर ही चुनाव जीता था। वह दो बार निर्दल और एक बार अपने भाई सांसद अफजाल अंसारी के नेतृत्व वाली कौमी एकता दल के टिकट पर निर्वाचित हुआ। बसपा से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी (सपा) ने वहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

मऊ विधानसभा सीट से 1996 से 2017 तक लगातार पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी पहली बार (1996) और आखिरी बार (2017) बसपा के टिकट पर ही चुनाव जीता था। वह दो बार निर्दल और एक बार अपने भाई सांसद अफजाल अंसारी के नेतृत्व वाली कौमी एकता दल के टिकट पर निर्वाचित हुआ। बसपा से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी (सपा) ने वहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles