मुलायम पर फूटा मौलाना का ग़ुस्सा बोले-मुसलमानों से नहीं रहा कोई वास्ता

मुलायम पर बरसे बरेली के मौलाना, बोले- अब नहीं मुसलमानों से कोई वास्ता

दरगाह आला हजरत से जुडे़ मौलाना शहाबुद्दीन सपा मुखिया पर जमकर बरसे।उन्होंने खत लिखकर मुलायम से आजम खां की रिहाई को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।इसके साथ ही उन्हे पुराने दिन भी याद दिलाए।

विधानसभा चुनाव से समाजवादी पार्टी के खिलाफ आग उगलने वाले बरेली के माैलाना शहाबुद्दीन मुलायम सिंह यादव पर बरस पड़े। उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर अपना गुस्सा पत्र के जरिए व्यक्त किया। जिसमें उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आजम खां की रिहाई को लेकर तल्ख सवाल पूछा है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव से पूछा है कि आखिर आजम खां के मामले में वह खामोश क्यों है।

मुस्लिमों से सपा छोड़ने की अपील करने वाले आल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुलायम सिंह यादव को पुराने दिन याद दिलाए। उन्होंने कहा कि आपको आजम खां ने ही मौलाना मुलायम की उपाधि से नवाजा था। यदि अब भी आजम खां के मामले में यह चुप्पी नहीं टूटी तो वह मानेंगे कि आपका मुसलमानों के मुद्दों से कोई वास्ता नहीं रह गया है।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पहले चुनाव से लेकर उनके मुख्यमंत्री बनने तक आजम खां ने गांव-गांव जाकर झोली फैलाकर वोट की भीख मांगी थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि बड़े अफसोस की बात है कि जब उन पर यानी आजम खां पर विपत्ति आई तो सपा ने उन्हें अकेला छोड़ दिया।

उन्होने कहा कि वह प्रदेश के मुसलमानों का दर्द इस खत के जरिए व्यक्त कर रहे है। आप संसद सदस्य हैं। आपने सदन में नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर उनको बधाई दी। लेकिन सदन में आपने कभी आजम खां की रिहाई के लिए आवाज नहीं उठाई। मौलाना ने लिखा। नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गए। आपके उनसे संबंध भी अच्छे है। आप आजम खां की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री से बात करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles