मौलाना अरशद मदनी का बयान ग़ैर-जिम्मेदाराना और निंदनीय: शाहनवाज हुसैन
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के हालिया बयान ने राजनीतिक विवाद को तेज कर दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान मदनी ने कहा कि लंदन और न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि भारत में मुसलमान किसी विश्वविद्यालय का कुलपति तक नहीं बन सकते। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएँ पैदा कर दीं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस टिप्पणी को देश की छवि धूमिल करने वाला बताया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि मदनी का बयान गैर-जिम्मेदाराना और निंदनीय है। हुसैन के अनुसार दुनिया के किसी भी देश में अल्पसंख्यकों को उतने अधिकार नहीं मिले, जितने भारत में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं और न ही हिंदुओं से अच्छा कोई साथी मिल सकता है। हुसैन के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है।
शाहनवाज हुसैन ने यह भी दावा किया कि भारत में मुसलमानों को सर्वोच्च पदों तक पहुँचने के अवसर मिले हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश के मुसलमान विभिन्न शहरों में मेयर बने हैं, कई संवैधानिक पदों पर रहे हैं, और भारत के राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, क्रिकेट और हॉकी टीम के कप्तान तथा वायुसेना प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों तक पहुँच चुके हैं। हुसैन के अनुसार जब देश में इस स्तर पर भागीदारी संभव है, तब यह कहना कि मुसलमान दबाए जा रहे हैं, वास्तविकता से परे है।
हुसैन ने आगे कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, लेकिन वर्तमान समय में यह संगठन परिवारवाद का शिकार हो चुका है। उनके अनुसार संगठन अपने दरवाजे सबके लिए नहीं खोलता और अब राजनीतिक पक्षपात से प्रेरित बयान दे रहा है। उन्होंने मदनी के उस बयान को पूरी तरह गलत बताया जिसमें कहा गया था कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि मौलाना अरशद मदनी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऐसे वक्तव्य देश की छवि को नुकसान पहुँचाने वाले हैं और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा