मथुरा , बाबा पर छेड़छाड़ के आरोप, दी गला काटने की धमकी

मथुरा , बाबा पर छेड़छाड़ के आरोप, दी गला काटने की धमकी छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी एक बाबा के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की बात कही तो उसने गला काटने की धमकी दे दी।

मथुरा में संत देव मुरारी बापू नामक इस तथाकथित बाबा पर एक महिला ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद नाराज बाबा ने आत्महत्या की चेतावनी दी है।

स्थानीय पुलिस ने तथाकथित बाबा देव मुरारी बापू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया कि वह 3 अक्टूबर को स्कूटी से अपने घर जा रही थी। रास्ते में वह देव मुरारी बापू के घर के सामने ब्रेकर पर गिर गई। जब उन्होंने स्पीड ब्रेकर को गलत बताते हुए लोगों के गिरने की बात कही तो तथाकथित बाबा उन्हें गालियां देने लगा और गलत तरीके से धक्का दिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनका सौरभ गौतम और गौरव गौतम नामक दो व्यक्तियों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है जिसे लेकर कोर्ट में भी केस जारी है। कुछ दिन पहले ही किशोरपुरा के रहने वाले सौरभ गौतम और गौरव गौतम को लेकर देव मुरारी बापू अन्य दो लोगों के साथ उनके घर पहुंचा था तथा उनके साथ गाली गलौज करते हुए हथियार निकाल कर उन्हें धमकाया और केस वापस लेने के साथ-साथ दस लाख रुपए की भी मांग की।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिन पहले भी आरोपियों ने गाड़ी से उनका पीछा किया था जिसमें कई लोग सवार थे। उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी जिस संबंध में पीड़िता ने बाबा देव मुरारी बापू ,गौरव, सौरभ और दो अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने कहा है कि महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जांच की जाएगी। वहीँ पूरे घटनाक्रम पर बयान देते हुए देव मुरारी बापू ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उनका महिला से कोई भी वाद-विवाद नहीं है और ना ही महिला से रुपयों का कोई लेन देन है। बाबा ने कहा कि न तो उसने महिला को धमकाया है ना ही गाली दी है। वह हिंदुत्व को लेकर काम कर रहा है जिसे लेकर कुछ लोग उसे रोकना चाहते हैं।

पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बाबा ने कहा कि मथुरा पुलिस 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्म भूमि स्थान की शाही ईदगाह के लिए निकाली जाने वाली संभावित पदयात्रा को कमजोर करना चाहती है। यह हमारे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र है। बाबा ने पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि वह जल्द ही आत्महत्या कर लेगा जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles