मुंबई, 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 की मौत 25 से अधिक घायल

मुंबई, 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 की मौत 25 से अधिक घायल मुंबई के भाटिया हॉस्पिटल के निकट एक 20 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है एवं 28 लोग घायल हैं।

मुंबई के तारदेव क्षेत्र में भाटिया हॉस्पिटल के अस्पताल के निकट कमला इमारत की 20वीं मंजिल में आग लग गई। कहा जा रहा है कि आग 18वीं मंजिल पर लगी। नगर निगम के अनुसार इस आग में 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं 28 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मरने वाले 7 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। बिल्डिंग में अग्निशमन की व्यवस्था थी लेकिन फिर भी यह हादसा हो गया। गहरे धुंए के कारण बिल्डिंग में मौजूद लोगों की तबीयत खराब हो गई है।

डीएसपी सौरभ त्रिपाठी के अनुसार घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस एवं स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। कहा जा रहा है कि आग सबसे पहले 15वीं मंजिल पर लगी और उसके बाद ऊपर तक फैल गई। 19वां फ्लोर सबसे अधिक प्रभावित हुआ। 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

शहर मेयर किशोरी पेडणेकर के अनुसार 6 पीड़ित व्यक्तियों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी जिन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया है। धुआं बहुत ज्यादा है जिस कारण स्थिति जटिल बनी हुई है हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। इस दुर्घटना पर उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है।

 

उन्होंने लिखा कि मुंबई के तार देवी स्थित बिल्डिंग में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है।

 

ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुंबई स्थित तारदेव क्षेत्र में इमारत में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ा दायक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस पीड़ा को सहन करने का संबल दें। हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *