ममता बनर्जी के भतीजे पत्नी समेत ईडी के सामने देंगे हाज़िरी
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को उनकी पत्नी समेत ईडी ने तलब किया है। ईडी द्वारा दिल्ली में तलब किए जाने के खिलाफ अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने अदालत का रूख किया था । अभिषेक और उनकी पत्नी ने अपनी याचिका में कहा था कि वह और उनकी पत्नी दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं अतः एजेंसी द्वारा उन्हें दिल्ली में तलब न किया जाए।
बता दें कि कोयला घोटाले को लेकर इस से पहले भी ईडी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। संसद सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा को कोयला घोटाले से जुड़ी मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ के लिए दिल्ली में तलब किया गया है। रविवार को अभिषेक बनर्जी अपनी पत्नी समेत ईडी के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।
अभिषेक बनर्जी को अपनी पत्नी के साथ 21 और 22 मार्च को परिवर्तन निदेशालय के सम्मुख पेश होना है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अभिषेक और उनकी पत्नी दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं। बता दें कि इस से पहले अभिषेक बनर्जी ने ईडी द्वारा दिल्ली तलब किये जाने के खिलाफ याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि वे दोनों पश्चिम बंगाल निवासी हैं अतः प्रवर्तन निदेशालय को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं बुलाना चाहिए।
दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी की याचिका को 11 मार्च को खारिज कर दिया था। बता दें के पिछले साल सितंबर में भी ईडी के अधिकारियों ने बनर्जी से आठ घंटे से अद्धिक समय तक पूछताछ की थी। अभिषेक बनर्जी और अन्य तृणमूल अधिकारियों से पूछताछ के बीच टीएमसी लगातार आरोप लगाती रही है कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीड़न करने के लिए इन एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है, जबकि बीजेपी औऱ केंद्र सरकार का लगातार यही कहना रहा है कि जांच एजेंसियां कानून के मुताबिक अपना काम कर रही हैं।


popular post
यूएई ने सूडानी सेना पर दुनिया को गुमराह करने का आरोप लगाया
यूएई ने सूडानी सेना पर दुनिया को गुमराह करने का आरोप लगाया यूएई ने हथियारों
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा