ISCPress

ममता बनर्जी के भतीजे पत्नी समेत ईडी के सामने देंगे हाज़िरी

ममता बनर्जी के भतीजे पत्नी समेत ईडी के सामने देंगे हाज़िरी

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को उनकी पत्नी समेत ईडी ने तलब किया है। ईडी द्वारा दिल्ली में तलब किए जाने के खिलाफ अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने अदालत का रूख किया था । अभिषेक और उनकी पत्नी ने अपनी याचिका में कहा था कि वह और उनकी पत्नी दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं अतः एजेंसी द्वारा उन्हें दिल्ली में तलब न किया जाए।

बता दें कि कोयला घोटाले को लेकर इस से पहले भी ईडी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। संसद सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा को कोयला घोटाले से जुड़ी मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ के लिए दिल्ली में तलब किया गया है। रविवार को अभिषेक बनर्जी अपनी पत्नी समेत ईडी के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।

अभिषेक बनर्जी को अपनी पत्नी के साथ 21 और 22 मार्च को परिवर्तन निदेशालय के सम्मुख पेश होना है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अभिषेक और उनकी पत्नी दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं। बता दें कि इस से पहले अभिषेक बनर्जी ने ईडी द्वारा दिल्ली तलब किये जाने के खिलाफ याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि वे दोनों पश्चिम बंगाल निवासी हैं अतः प्रवर्तन निदेशालय को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं बुलाना चाहिए।

दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी की याचिका को 11 मार्च को खारिज कर दिया था। बता दें के पिछले साल सितंबर में भी ईडी के अधिकारियों ने बनर्जी से आठ घंटे से अद्धिक समय तक पूछताछ की थी। अभिषेक बनर्जी और अन्य तृणमूल अधिकारियों से पूछताछ के बीच टीएमसी लगातार आरोप लगाती रही है कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीड़न करने के लिए इन एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है, जबकि बीजेपी औऱ केंद्र सरकार का लगातार यही कहना रहा है कि जांच एजेंसियां कानून के मुताबिक अपना काम कर रही हैं।

Exit mobile version