ममता बनर्जी करेंगी अखिलेश के लिए प्रचार
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अखिलेश के लिए प्रचार करेंगी।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा को तृणमूल कांग्रेस का साथ मिला है.बताया जा रहा है कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सपा के लिए वोट मांगेंगी.
बता दें कि अगले महीने 8 फरवरी को ममता बनर्जी लखनऊ में सपा की एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी. साथ ही वो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी टीएमसी नेत्री सपा के लिए ऑनलाइन प्रचार करेंगी.
गौर तलब है कि इससे पहले भी टीएमसी और सपा प्रमुख से एक साथ सार्वजनिक रैली का कार्यक्रम था लेकिन COVID-19 महामारी को देखते हुए उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था.
बता दें कि पिछले महीने ही ममता बनर्जी नेकहा था कि अगर जरूरी हुआ तो उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अखिलेश यादव को समर्थन देने के लिए तैयार है.
ये बात भी गौर तलब है कि भारतीय राजनीति के दो क्षत्रपों ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच शुरुआत से ही अच्छी कमेस्ट्री रही है.
भाजपा के खिलाफ विकल्प बनाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा था, मैं ममता बनर्जी जी का स्वागत करता हूं. जिस प्रकार से उन्होंने बंगाल में भाजपा का सफाया किया है. उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में सपा भाजपा का सफाया करेगी.