ममता बनर्जी और राज्यपाल फिर आमने-सामने, बंगाल को बताया लोकतंत्र का गैस चैंबर

ममता बनर्जी और राज्यपाल फिर आमने-सामने, बंगाल को बताया लोकतंत्र का गैस चैंबर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक बार फिर आमने-सामने हैं।

ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा है कि बंगाल लोकतंत्र का गैस चेंबर बनता जा रहा है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस राज्य में लोकतंत्र का दम घुट रहा है। यहां कानून का राज नहीं बल्कि शासक का कानून है।

राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल की राजनीति रक्त रंजित हो गई है और मेरा कर्तव्य है कि मैं संविधान की रक्षा करूं। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बैरकपुर में गांधी घाट और गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर हमें संकल्प लेना होगा कि हम अहिंसा और शांति के दूत बने। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में हिंसा की कोई जगह नहीं है हिंसा और लोकतांत्रिक व्यवस्था एक दूसरे के दुश्मन हैं।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मैंने अपमान सहा है। आपके राज्यपाल ने क्या-क्या गालियां नहीं सुनी हैं। राज्यपाल ने खून का घूंट पिया है। राज्य की मुख्यमंत्री राज्य और राज्य के बाहर एक राजनीतिक मिशन पर हैं। लोकतंत्र और कानून की अनदेखी की जा रही है लेकिन मुझे कोई भी मेरी ड्यूटी करने से नहीं रोक सकता। जगदीप धनखड़ ने जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र और हिंसा एक साथ नहीं चल सकते हैं।

बता दें कि राज्य की निर्वाचित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच काफी समय से टकराव चल रहा है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल की ओर से ऐसे बयान सामने आते रहे हैं। कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल विधानसभा के आगामी बजट सत्र में राज्यपाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव ला सकती है। 1 फरवरी से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में भी टीएमसी राज्यपाल को हटाने की मांग पर प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles