महाराष्ट्र: पुणे में सरकारी बस के अंदर महिला के साथ रेप
महाराष्ट्र के पुणे में 26 साल की महिला के साथ कथित तौर पर रेप की घटना सामने आई है। ये घटना पुणे के सबसे बिजी रहने वाले स्वारगेट बस स्टैंड में घटी। आरोप है कि 26 साल की पीड़िता बस का इंतजार कर रही थी, तभी 36 साल के आरोपी दत्ता गाडे उन्हें झूठ बोलकर खाली बस के अंदर ले गया और उनके साथ रेप किया। पुणे पुलिस ने बस के अंदर महिला से रेप करने के आरोपी कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी में मदद के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसके बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाडे के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। पुणे शहर में स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है।
पीड़िता के अनुसार, जब वह मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर एक प्लेटफॉर्म पर सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कहकर संबोधित किया। पीड़िता ने बताया कि व्यक्ति ने उसे बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है। वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। बस के अंदर लाइट नहीं जली थीं, इसलिए महिला पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे यकीन दिलाया कि यही सही वाहन है। महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह उसके पीछे पीछे बस के अंदर गया और रेप कर वहां से भाग गया।
महाराष्ट्र के पुणे में सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वले स्वारगेट बस डिपो में दुष्कर्म की घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुणे के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम अजित पवार और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस मामले में स्वारगेट बस डिपो की सुरक्षा को संभालने वाले 23 गार्ड को निलंबित कर दिया है, लेकिन इस सब के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता वसंत मोरे ने MSRTC की डिपों में खड़ी कबाड़ हो चुकी बसों में कंडोम के पैकेट और पुराने कपड़े मिलने का दावा किया है।