रेप और हत्या का आरोपी बन बैठा महंत, सीताराम के साधु बनने का सफर

रेप और हत्या का आरोपी बन बैठा महंत, सीताराम के साधु बनने का सफर

विद्यारण्य त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, समर त्रिपाठी जैसे कई फेक नामों से जाने जाना वाला बलात्कारी और हत्यारोपी बाबा सीताराम दस महराज आजकल चर्चाओं में बना हुआ है।

सर्किट हाउस में राज निवास में हुआ रेप कांड पूरे मध्य प्रदेश में जितना चर्चा का विषय बना हुआ है। उसके मुख्या अभियुक्त सीताराम दास की साधु बनने की कहानी भी उतनी ही अजीब है। आरोपी ने संत का चोला पहनने के बाद अपने कई नाम रख लिए थे। आरोपी कथित महंत सीताराम महाराज के कई नाम हैं।

बलात्कार और हत्यारोपी बाबा एक मंदिर का सेवादार था लेकिन स्वयं को महंत घोषित कर लिया। आरोपी विद्यारण्य त्रिपाठी मूल नाम से पहली से कक्षा 10वीं तक पढ़ाई रीवा गुढ के गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की थी।

शुरू से ही लड़ाकू प्रवृत्ति का रहा आरोपी पढ़ाई के दौरान भी लड़ाई झगड़ा करता रहा है, उसने 12वीं में फेल होने के बाद 2016 में मिलेनियम कॉलेज भोपाल में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। आरोपी के पिता सच्चिदानंद त्रिपाठी गरीब है, वह भोपाल में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है। मां भोपाल में टिफिन सेंटर चलाती है।

माँ बाप ने जैसे तैसे उसे कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन उसने यहां भी गुंडागर्दी करने लगा बीच में ही पॉलिटेक्निक की पढ़ाई छोड़ दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक जब इसकी आसामाजिक गतिविधियां बढ़ गई तो आरोपी के माता-पिता अपने चाचा संत राम विलास वेदांती को अपने साथ रखने को कहा। आरोपी के पिता सच्चिदानंद त्रिपाठी के कहने पर संत राम विलास वेदांती द्वारा वर्ष 2018 में गोंडा के किसी मंदिर में पुजारी काम दिया गया लेकिन उसने वहां भी झगड़ा किया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी कथित महंत ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुजारी रहते हुए यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान अपने ही एक साथी महंत पर कातिलाना अंदाज से हमला करवा दिया था। इसमें वह 6 महीने तक जेल में भी रहा है। इसके बाद इसे वहां से हटा दिया गया। बाद में वशिष्ठ भवन ट्रस्ट में सेवादार बनकर रहने लगा था।

आरोपी कथित महंत सीताराम दास अपने गृह जिले रीवा में धर्म प्रचारक बनकर 6 माह पूर्व आया था। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी का धर्म प्रचारक बना हुआ था। लेकिन वह यहां श्रीमद्भागवत गीता की जगह रासलीला करने लगा।

आरोपी तथाकथित बाबा ने रीवा में पिछले 6 महीना संत का चोला पहनकर स्थानीय राजनीति में प्रभाव जमाना शुरू कर दिया था। यहां कुछ खास लोगों के साथ मिलकर शराब पार्टी करने लगा महंगे होटलों में रहता तथा रासलीला करता था। गुढ़ में भी एक लड़की से संबंध को लेकर दिन पहले विवाद की स्थिति बनी थी। मामला थाने तक पहुंचा भी लेकिन अपने प्रभाव का प्रयोग करके मामले को दबा दिया था।

आरोपी के कई ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं जिससे उत्तर प्रदेश के गोंडा में पदस्थ एसएचओ संदीप सिंह को धमकी दे रहा है। अभी कथित बाबा की कई परतें खुलना बाक़ी हैं।

popular post

इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश

इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश इज़रायल में हाल ही

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *