मध्य प्रदेश के रीवां ज़िले में दो महिलाओं को जिन्दा ज़मीन दफ़नाने से देश भर में हड़कंप
मध्य प्रदेश: रीवा में महिलाओं को मुरम डालकर जिंदा दबाने का मामला सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। दरअसल, रीवा जिले में दबंगों द्वारा महिलाओं को मुरम डालकर जिंदा दबाने की कोशिश की गई। वारदात से जुड़ा वीडियो भी वायरल है। वायरल वीडियो में दो महिलाओं को कुछ दबंग जिन्दा दफनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हिनौता गांव में दो महिलाएं गांव में निजी जमीन पर कथित तौर पर जबरिया बनाई जा रही सड़क का विरोध कर रहीं थीं। सड़क बनाने के लिए मोरंग बिछाई जा रही थी।
विरोध करती महिलाओं के ऊपर ही मोरंग का डंपर पलट दिया गया। मोरंग में एक महिला पूरी तरह से दब गई, जबकि दूसरी महिला का धड़ दब गया। चीख-पुकार और ग्रामीणों की भीड़ को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए महिलाओं को निकाला। तत्काल अस्पताल पहुंचाया। कहा जा रहा है कि यदि थोड़ी सी भी देर होती तो पूरी तरह से दबी महिला की जान चली जाती।
इस अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस भी इस मामले को लेकर हमलावर हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव को घेरा है। वहीं इस मामले में अब पुलिस ने 3 आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने घटना को शर्मनाक बताते हुए जांच की मांग की है, और इस घटना को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए जांच और न्याय की मांग की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इसे लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
जानकारी के मुताबिक ये जमीन पीड़िता ममता पाण्डेय पति जीवेश कुमार पाण्डेय, आशा पाण्डेय पति शिवेष कुमार पाण्डेय ग्राम हिनौता कोठार पोस्ट जोरौट की है। इसी जमीन पर जबरन मुरम डाल कर नई सड़क बनाई जा रही थी। पीड़िता ने बताया कि एक जेसीबी और दो हाईबा जिनके मालिक राजेश सिंह निवासी ग्राम मढी मर्जादपुर द्वारा सड़क बनाने के लिए मुरम डालने का काम शुरु किया। मना करने पर दर्जन भर से ज्यादा लोग जिसमें गौकरण प्रसाद पाण्डेय, महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय सहित अन्य महिला पुरुष ने मिलकर मारपीट की और डम्फर भर मुरम डालकर उन्हें जिंदा दफन करने की कोशिश की।
गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को मुरम के ढ़ेर से बाहर निकाला। दोनों महिलाओं को गंगेव स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया है। जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा