सदियों का बनाया पलों में मिटाया, देश जानता है कौन यह कठिन दौर लाया: राहुल गांधी

सदियों का बनाया पलों में मिटाया, देश जानता है कौन यह कठिन दौर लाया: राहुल गांधी

देश दोहरी समस्या से जूझ रहा है, एक महामारी और दूसरे भुखमरी, विपक्ष के बार बार सवाल उठाने पर भी सरकार जनता की समस्याओं को अनसुना किए हुए है, कहीं पर आवाज़ उठाने वालों के ख़िलाफ़ मुक़दमा तो कहीं FIR।

कांग्रेस पार्टी के नेता हों या प्रवक्ता या कुछ और सोशल ऐक्टिविस्ट उनके द्वारा पूरी निडरता से सरकार की इस ग़लत पॉलिसी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जा रही है और वह पूरी निडरता से जनता के सामने मामलात को पेश कर रहे हैं।

चाहे Covid-19 महामारी में स्वास्थ्य सिस्टम की नाकामी हो या अब वैक्सीन की क़िल्लत, बे रोज़गारी का मुद्दा हो या पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम, किसानों का मामला हो या फिर सरकारी विभागों को प्राइवेट बना देने का हर मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता के समक्ष हक़ीक़त को रखा है।

राफ़ेल मामले में राहुल गांधी ने जब चौकीदार चोर है कहा था तब सबको हैरानी हुई थी लेकिन अब जब फ़्रांस की सरकारीm ने जांच के आदेश दिए तब बहुत से लोगों का नज़रिया बदल गया और उन्हें भी लगने लगा राफ़ेल की ख़रीद में कुछ तो गड़बड़ हुई है।

इसी तरह इस पूरे Covid-19 के दौरान राहुल गांधी ने समय रहते सरकार को चेताया लेकिन BJP नेता समेत प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी का मज़ाक़ बनाया लेकिन बाद में उन्हीं के सुझाव पर अमल किया।

अब इधर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बिल्कुल क़रीब आ चुके हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार BJP सरकार की नाकामी को जनता के सामने बयान कर रहे हैं जिनमें राहुल गांधी रोज़ाना ट्वीटर के माध्यम से किसी न किसी अहम मुद्दे की ओर जनता का ध्यान केंद्रित कराते हैं।

आज उन्होंने ने कांग्रेस के शासनकाल में किए गए विकास और मोदी सरकार द्वारा उन्हें प्राइवेट करने या बेचने की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि सदियों का बनाया पलों में मिटाया, देश जानता है कौन यह कठिन दौर लाया, ट्वीट के अंत में कई सारे मुद्दों से संबंधित हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक बार फिर जनता के समक्ष BJP की कमज़ोर वैक्सीन नीति, बे रोज़गारी, महंगाई और पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती समेत कई मुद्दे रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles