लालू प्रसाद ने स्वीकारा अपना जुर्म, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

लालू प्रसाद ने स्वीकारा अपना जुर्म, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की सभा होनी थी। हेलीकॉप्टर के लैंड करने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में हेलिपैड बनाया गया था। लेकिन हेलिपैड पर नहीं लैंड कर गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर उतरा इससे अफरातफरी मच गई थी ।

साल 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में ने राजद पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पलामू की अदालत में बुधवार को अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद अदालत ने उन पर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उन्हें इस मामले में बरी कर दिया। लालू सुबह 7.30 बजे न्यायाधीश एसके मुंडा की अदालत में पेश हुए और अपनी गलती मानी जिसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया।

लालू सुबह 7.30 बजे न्यायाधीश एसके मुंडा की अदालत में पेश हुए और अपनी गलती मानी, जिसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया। दरअसल 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान गढ़वा में यादव ने हेलीकॉप्टर को तय स्थान से दूसरी जगह उतरवाया था जिसके बाद मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया था।

लालू यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा 279 सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना या सवारी करना, 290 सार्वजनिक उपद्रव के लिए सजा, 291 सार्वजनिक उपद्रव को दोहराना या जारी रखना और 34 साझा मंशा को अंजाम देने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य तथा चुनावी सभाओं में गड़बड़ी से संबंधित जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 127 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि मामला बाद में रांची और फिर मेदिनीनगर स्थानांतरित कर दिया गया। अदालत के बाहर जमा हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थकों ने फैसले का स्वागत किया और अपने नेता को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। राजद की पलामू जिला इकाई के अध्यक्ष रामनाथ चंद्रवंशी ने कहा कि लालू प्रसाद जल्द ही पटना के लिए रवाना होंगे। वहीं अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि प्रसाद के लिए अदालत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। क्षेत्र में यातायात को नियंत्रित किया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles