लखीमपुर का आरोपी 11 बजे पुलिस के सामने पेश होगा

लखीमपुर का आरोपी 11 बजे पुलिस के सामने पेश होगा, लखीमपुर में किसानों को रौंदने का आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा आज 11:00 बजे पुलिस के सामने पेश होगा।

लखीमपुर काण्ड में धारा 302 {हत्या} के तहत आरोपी बनाया गया आशीष मिश्रा फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा आज 11:00 बजे पुलिस के सामने पेश होगा। हालांकि मंत्री ने अपने बेटे पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा कल देर रात लखीमपुर में अपने घर पहुंचा।

मंत्री ने दावा किया कि उसका बेटा कहीं नहीं भागा है। वह शहपुरा में अपनी कोठी में है। आपको विश्वास नहीं होता है तो लखीमपुर चलो। साथ ही मंत्री ने दावा किया कि जितने बड़े पद पर मैं हूं अगर दूसरे राजनीतिक दल में कोई व्यक्ति होता तो उसके बेटे के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज नहीं होती।

मंत्री ने दावा किया कि किसानों के भेष में छुपे हुए उपद्रवियों ने घटनास्थल पर लोगों को पीटा है। अगर आप लोगों ने वीडियो देखा तो आपको यकीन होगा कि मेरा बेटा अगर वहां होता तो उसकी अब तक हत्या हो चुकी होती।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। उत्तर प्रदेश सरकार के रूख पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हत्या के आरोप गंभीर हैं। आरोपी चाहे जितने हैं उन पर वैसा ही एक्शन क्यों नहीं लिया गया जैसा होना चाहिए था। कोर्ट ने कहा क्या राज्य सरकार सीबीआई को जांच देने पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है कि इस मामले की जांच अधिकारी निष्पक्ष रुप से कैसे कर सकते हैं।

वहीँ उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगते हुए कहा है कि मामले की 18 अक्टूबर को सुनवाई की जाए। कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार जैसे दूसरे लोगों के साथ पेश आती है वैसे इस मामले में अब तक नहीं आई ? मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले में देखने की जरूरत है कि जनता तक क्या संदेश आ रहा है।

दूसरी ओर लखीमपुर कांड को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। पहले विपक्षी नेताओं को लखीमपुर नहीं जाने दिए जाने को लेकर सरकार पर तीखे हमले हो रहे थे। अब लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार पुलिस की ताकत के बल पर राज्य को चलाना चाहती है।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मंत्री के बेटे पर कार्यवाही ना होने से नाराज है। उन्होंने कहा कि जब तक मिश्रा जी के बेटे पर कार्यवाही नहीं होती, वह जांच में शामिल नहीं होता मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा , इसके बाद में मौन हूं कोई बात नहीं करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles