किसान आंदोलन, सरकार के रूख से दुखी युवाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु

हरियाणा के हिसार ज़िले में किसान आंदोलन के समर्थन में 8 युवाओं ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की इजाज़त मांगी है। रिपोर्ट के अनुसार हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में किसान आंदोलन के समर्थन में 8 युवाओं ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। सभी युवा शुक्रवार से खेड़ी चोपटा पर 31 मार्च तक शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं।

जिला उपायुक्त डा.प्रियंका सोनी को पत्र लिखकर कापड़ों निवासी संजय गोयत, आनंद, जितेंद्र, रवि, मसूदपुर निवासी शमशेर, राखी शाहपुर निवासी विक्रम, अजय, माजरा निवासी मोनू ने मांग की है कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार का रवैया किसानों के प्रति सही नहीं है।
सिर्फ यही नहीं कि किसानो के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है बल्कि किसानों पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहें हैं और उनको आतंकवादी भी कहा गया है, जिसके कारण वह सरकार से आहत होकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इन युवाओं ने जिला उपायुक्त को पत्र सौंप कर यह भी अल्टीमेटम दिया है कि अगर 12 दिनों के बाद भी इस पत्र के माध्यम से कोई जवाब नहीं मिला तो इस विषय में जिला उपायुक्त की स्वीकृति मानी जाएगी। सभी युवा शुक्रवार से खेड़ी चौपटा पर शांतिपूर्वक धरना देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles