किसान आंदोलन, राकेश टिकैत का ऐलान 40 लाख ट्रैक्टर के साथ निकालेंगे रैली

तीन महीने से अधिक समय से कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले हुए देश भर का किसान अपनी मांगो को लेकर इस आंदोलन को और धार देने में जुटा है।
इसी क्रम में राजस्थान पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को चूरू जिले में ऐलान किया कि जल्द ही दिल्ली में 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकाली जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जिले के सरदारशहर तहसील में किसान महापंचायत में टिकैत ने कहा कि यह किसानों की आजादी की लड़ाई है।

राकेश टिकैत ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई 90 साल चली थी। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक कोई बात नहीं की जाएगी। साथ ही जब तक एमएसपी कानून नहीं बनेगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महापंचायत में पहुंचे लोगों से टिकैत ने दिल्ली चलने का आह्वान करते हुए कहा कि दिल्ली को चारों तरफ से घेरा जाएगा।

किसान नेता ने इस किसान आंदोलन को जमीन और रोटी बचाने का आंदोलन बताते हुए कहा कि इन कानूनों से किसान और उपभोक्ता बर्बाद होंगे। इस दौरान टिकैत ने नया नारा दिया। उन्हाेंने कहाकि ‘हल चलाने वाला हाथ नहीं जोड़ेगा’। किसान महापंचायत में कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी, सादुलपुर से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, राजाराम मील और किसान नेता सहित सैकडों किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles