जेल में बिगड़ रही है खालिद सैफ़ी की तबियत: नर्गिस सैफ़ी

जेल में बिगड़ रही है खालिद सैफ़ी की तबियत, नहीं हो रहा उचित इलाज: नर्गिस सैफ़ी

खालिद सैफ़ी की पत्नी ने मदद के लिए रोते हुए वीडियो जारी किया, असामान्य रूप से हाई बीपी और ब्लड शुगर की शिकायत की है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में सबसे आगे रहने वाले दिल्ली के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता खालिद सैफी जिन पर दिल्ली पुलिस ने दंगों का आरोप लगाया है और जो पिछले दो साल से जेल में हैं उनकी पत्नी नरगिस सैफी ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया कि जेल में उनके पति की तबीयत ठीक नहीं है।

नरगिस सैफ़ी ने आरोप लगाया कि उनके पति का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है, लेकिन उनका ठीक से इलाज नहीं हो रहा है और जेल में उन्हें कोई चिकित्सा सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खालिद सैफ़ी का ब्लड शुगर पिछले कई दिनों से लगातार हाई बना हुआ है।

ट्विटर पर नरगिस सैफी ने जनता से अपने पति के उचित इलाज के लिए आवाज़ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि ”मैंने आवाज उठाई ताकि मेरे पति को उचित इलाज मिल सके। इसके लिए मेरा साथ दें।” उन्होंने कहा कि ”उनका शुगर ”स्तर 400 पर पहुंच गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। उनका ब्लड प्रेशर भी हाई है और उन्हें लगातार बुखार हो रहा है। उन्हें कई दिनों से उल्टी हो रही है और वह ठीक से खा भी नहीं पा रहे हैं, उनका उचित इलाज नहीं हो रहा है।

वीडियो सैफ़ी के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में बुरी तरह रो रही खालिद सैफ़ी की पत्नी ने जेल अधिकारियों से भी खालिद पर ध्यान देने और उसे तत्काल इलाज मुहैया कराने की अपील की है। खालिद सैफी नई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। इस संबंध में जब प्रमुख अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने जेल अधिकारियों से संपर्क किया तो महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने नरगिस के आरोपों को खारिज कर दिया।

उन्होंने दावा किया कि ”खालिद सैफ़ी” की तबीयत बिल्कुल ठीक है। हल्का बुखार होने पर आज जेल के डॉक्टर ने उनकी जांच की है। उन्हें उचित दवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles