कपिल सिब्बल ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा अब तक बोल चुके हैं तीन ऐतिहासिक झूठ

कांग्रेस पार्टी (Congress) के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला बोलने हुए उनके उस बयान की निंदा की है, जिसमें पीएम ने कल मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर तीन बड़े झूठ फैलाए जा रहे हैं.
कपिल सिब्बल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों का दर्द समझिए. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम पर नोटबंदी, कोरोना और चीन के मुद्दे पर ऐतिहासिक झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

कपिल सिब्बल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा है, प्रधानमंत्री जी, फार्म क़ानून : तीन बड़े झूठ फलाये जा रहे हैं ! किसानों का दर्द समझिए..वो राजनीति नहीं है,, तीन ऐतिहासिक झूठ किसने बोले : नोटबंदी : पचास दिन के बाद सब ठीक हो जाएगा ..कोरोना : केवल 21 दिन रुकिये ..चाइना ( लद्दाख़ ) हमारी ज़मीन में चीन का क़ब्ज़ा नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा था कि दूसरा बड़ा झूठ MSP को लेकर और तीसरा बड़ा झूठ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर फैलाया जा रहा है, कि कंपनियां किसामों की जमीन कब्जा कर लेगी. पीएम ने कहा सरकार एमएसपी जारी रखने की बात कह चुकी है और नए कृषि कानूनों में ये प्रावधान है कि किसान अपना कॉन्ट्रैक्ट जब चाहे तब खत्म कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles