भाजपा में शामिल होने की अटकलों को कमलनाथ ने किया ख़ारिज
देश की राजनीति में आए उफान के बाद सोमवार को उस समय विराम लग गया, जब कमलनाथ ने खुद कह दिया कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्हें अभी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ना है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। पिछले कुछ दिनों से चल रही पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को सोमवार को दोपहर में विराम लग गया।
कमलनाथ के बंगले पर चली डेढ़ घंटे की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कमलनाथ और नकुलनाथ भाजपा में नहीं जाएंगे। कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि बैठक में भी ऐसा कुछ नहीं है। बैठक में आने वाले लोकसभा की 29 सीटों पर कैसे जीत हो, इस पर चर्चा हुई। कमलनाथ के नाराज होने के सवाल पर सज्जन ने कहा कि कमलनाथ खुद हाईकमान है, वे किससे नाराज हो सकते हैं।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नुकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं। कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं और फिलहाल वहां से वह विधायक हैं। बीते नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने साफ तौर से कहा है कि कमलनाथ के बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है। जिस आदमी ने कांग्रेस के साथ करीब 40 साल बिताए हैं, वो पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा सकता। सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के भी बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि नकुलनाथ भी कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही भोपाल जाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात हो रही है। नकुलनाथ कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ के कोई नई पार्टी बनाने की बात को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। नकुलनाथ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर से कांग्रेस का लोगो हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का लोगो लग जाएगा।