जेडीयू सांसद का विवादित बयान, मुस्लिम, यादव ने वोट नहीं दिया इसलिए उनका काम नहीं करूंगा

जेडीयू सांसद का विवादित बयान, मुस्लिम, यादव ने वोट नहीं दिया इसलिए उनका काम नहीं करूंगा

बिहार: JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा चुनाव में कम वोट मिलने से नाराज हैं। उन्होंने सीतामढ़ी सीट से चुनाव जीता है। उन्होंने कहा, ‘अब वे यादव और मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं करेंगे। यादव और मुसलमान समाज के लोग कोई काम करवाने आते हैं तो जरूर आएं, लेकिन चाय, नाश्ता कर वापस चले जाएं। JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी में रविवार को आभार यात्रा के दौरान ये बयान दिया। JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी में रविवार को आभार यात्रा के दौरान ये बयान दिया।

JDU सांसद को सीतामढ़ी सीट से 5,15,719 वोटों से जीत मिली है। उन्होंने 51,356 वोटों से RJD के डॉ. अर्जुन राय को हराया। ऐसा कहा जा रहा है कि देवेश जीत का अंतर काफी कम होने से खफा हैं। दरअसल, जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर कम वोटों के अंतर से जीत से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा काम यादव और मुस्लिम समाज का किया, लेकिन चुनाव में इन लोगों ने बिना किसी कारण के उन्हें वोट नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘अगर आगे इस समाज के लोग काम करने आते हैं तो चाय-नाश्ता ज़रूर कराएंगे लेकिन उनका काम नहीं करेंगे।’

देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी में प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से कहा कि एनडीए को वोट कम क्यों मिले, इसका कोई कारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूड़ी समाज के आधे से ज्यादा वोट क्यों कटे? एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार सांसद ने कहा, ‘कहार समाज के भी वोट कटे हैं। कानू समाज के तो वोट मिले, लेकिन कलवार समाज के वोट कट गए। ये वोट तो एनडीए के थे। कुशवाहा समाज के वोट भी अचानक कम हो गए। आखिर ऐसा क्यों हुआ?’

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “एक मुस्लिम व्यक्ति उनके पास आया था। वो कोई काम करवाना चाहता था। उससे पूछा- ‘लगता है आप पहली बार आये हैं? उसने कहा-‘ हां सर, पहली बार आया हूँ।’ मैंने कहा- ‘आपने तो लालटेन को वोट दिया होगा।’ उसने कहा, ‘हां सर, वोट दिया था।’ मैंने कहा- ‘फिर भी आप मेरे पास आये हैं? आप पहली बार आये हैं इसलिए मैं आपको कम बोल रहा हूं। वरना मैं किसी को छोड़ता नहीं हूँ। आप पहली बार आये हैं, चाय पीजिये, मिठाई खाइए। इसके बाद आपको दुआ सलाम करके मैं नमस्कार करूँगा। लेकिन आपका काम नहीं करूँगा’।”

ठाकुर ने मुस्लिम और यादव का नाम लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने साफ़ तौर पर वोट का हवाला दिया और कहा कि वोट नहीं तो फिर काम की उम्मीद क्यों रखना। सीतामढ़ी सीट पर कुल वोटर्स में यादव 19% और मुस्लिम 17% हैं. ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत और कायस्थ 20% हैं. जबकि वैश्य 15% और कोइरी, कुर्मी, पासवान, सहनी की संख्या 29% हैं।

जेडीयू सांसद के इस बयान के बाद यह बहस छिड़ गई है कि, क्या लोकतंत्र में जीतने वाला उम्मीदवार यह कह सकता है कि वोट नहीं दिया है तो काम नहीं करूँगा? इससे भी बड़ा सवाल यह है कि जब गुप्त मतदान की प्रणाली है तो ऐसे मतदाताओं की पहचान कैसे हो सकती है कि किसने वोट दिया है और किसने नहीं? क्या किसी पूरे समुदाय को निशाना बनाया जा सकता है? सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कुछ इसी मामले में विवादित बयान दे दिया है। प्राप्त सूचना के आधार पर अभी तक उन्होंने अपने इस बयान पर न तो माफ़ी मांगी है, और न ही अपने बयान पर कोई सफ़ाई पेश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles