जैक डॉर्सी राहुल गांधी के इशारे पर नाच रहे: बीजेपी

जैक डॉर्सी राहुल गांधी के इशारे पर नाच रहे: बीजेपी

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के सनसनीख़ेज़ बयान के बाद भारतीय राजनीति में भूचाल सा आ गया है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियां दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं। मालूम हो कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत के संदर्भ में एक दावा किया था। जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर को किसान आंदोलन के समय भारत सरकार द्वारा कई खातों को ब्लॉक करने की सिफारिश की गई थी।

डॉर्सी के अनुसार भारत सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने को कहा गया था। उन्होंने यही बयान तुर्की के लिए भी दिया था। उन्होंने कहा कि तुर्की ने भी भारत की तरह ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी। जैक डॉर्सी के इसी बयान को लेकर भारत में संग्राम मचा है। विपक्ष सरकार को तानाशाह बता रहा है तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए जैक डॉर्सी को राहुल गांधी के इशारे पर नाचने वाला बताया है। बीजेपी ने कहा कि जैक डॉर्सी को राहुल गांधी नचा रहे हैं।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट किया था। इस कार्टून में राहुल गांधी एक कठपुतली चलाने वाले के तौर पर दिखाए गए हैं। वहीं, जैक डॉर्सी को कठपुतली के तौर पर दिखाया गया है। जिसके डोर राहुल गांधी के हाथों में दिखाई गई है। संबित पात्रा ने ये कार्टून पोस्ट करने के साथ लिखा कि अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं है, हम सभी जानते हैं कि डोर कौन खींच रहा है।

बीजेपी नेता संबित पात्रा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए कार्टून पर शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी सांसद नहीं हैं। वो मंत्री नहीं हैं। वो प्रधानमंत्री भी नहीं हैं। न विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष हैं। एक नागरिक है और इस ट्वीट के हिसाब से वो फिर भी डोर खींच रहे हैं। क्या ये पीएम और सरकार की विफलता नहीं है।

अमित मालवीय ने कहा कि जिस समय की बात जैक कर रहे हैं उस समय ट्वीटर भारत में नियमों का पालन नहीं कर रहा था और उस समय उन्हें चेतावनी दी गई थी। मालवीय ने कहा कि जब जैक ट्विटर के CEO थे तब वह कई देशों में अपनी मनमानी चलाना चाहते थे। वे सोचते थे कि वह कानून से ऊपर हैं।

अमित मालवीय ने कहा कि इससे पहले जैक अमेरिका के बारे में भी यही बात कह चुके हैं और इसके लिए उन्हें अमेरिकी संसद के सामने पेश भी होना पड़ा है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से एक पार्टी के पक्ष तो वहीं दूसरी पार्टी के खिलाफ अभियान चलाया था।

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य रहता है कि वह देश के खिलाफ उठ रही विदेशी आवाज को अपने साथ जोड़ ले। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर जाते हैं और वहां कुछ ऐसी मुलाकातें करते हैं, जिनका खुलासा नहीं किया जाता है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *