जैक डॉर्सी राहुल गांधी के इशारे पर नाच रहे: बीजेपी

जैक डॉर्सी राहुल गांधी के इशारे पर नाच रहे: बीजेपी

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के सनसनीख़ेज़ बयान के बाद भारतीय राजनीति में भूचाल सा आ गया है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियां दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं। मालूम हो कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत के संदर्भ में एक दावा किया था। जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर को किसान आंदोलन के समय भारत सरकार द्वारा कई खातों को ब्लॉक करने की सिफारिश की गई थी।

डॉर्सी के अनुसार भारत सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने को कहा गया था। उन्होंने यही बयान तुर्की के लिए भी दिया था। उन्होंने कहा कि तुर्की ने भी भारत की तरह ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी। जैक डॉर्सी के इसी बयान को लेकर भारत में संग्राम मचा है। विपक्ष सरकार को तानाशाह बता रहा है तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए जैक डॉर्सी को राहुल गांधी के इशारे पर नाचने वाला बताया है। बीजेपी ने कहा कि जैक डॉर्सी को राहुल गांधी नचा रहे हैं।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट किया था। इस कार्टून में राहुल गांधी एक कठपुतली चलाने वाले के तौर पर दिखाए गए हैं। वहीं, जैक डॉर्सी को कठपुतली के तौर पर दिखाया गया है। जिसके डोर राहुल गांधी के हाथों में दिखाई गई है। संबित पात्रा ने ये कार्टून पोस्ट करने के साथ लिखा कि अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं है, हम सभी जानते हैं कि डोर कौन खींच रहा है।

बीजेपी नेता संबित पात्रा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए कार्टून पर शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी सांसद नहीं हैं। वो मंत्री नहीं हैं। वो प्रधानमंत्री भी नहीं हैं। न विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष हैं। एक नागरिक है और इस ट्वीट के हिसाब से वो फिर भी डोर खींच रहे हैं। क्या ये पीएम और सरकार की विफलता नहीं है।

अमित मालवीय ने कहा कि जिस समय की बात जैक कर रहे हैं उस समय ट्वीटर भारत में नियमों का पालन नहीं कर रहा था और उस समय उन्हें चेतावनी दी गई थी। मालवीय ने कहा कि जब जैक ट्विटर के CEO थे तब वह कई देशों में अपनी मनमानी चलाना चाहते थे। वे सोचते थे कि वह कानून से ऊपर हैं।

अमित मालवीय ने कहा कि इससे पहले जैक अमेरिका के बारे में भी यही बात कह चुके हैं और इसके लिए उन्हें अमेरिकी संसद के सामने पेश भी होना पड़ा है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से एक पार्टी के पक्ष तो वहीं दूसरी पार्टी के खिलाफ अभियान चलाया था।

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य रहता है कि वह देश के खिलाफ उठ रही विदेशी आवाज को अपने साथ जोड़ ले। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर जाते हैं और वहां कुछ ऐसी मुलाकातें करते हैं, जिनका खुलासा नहीं किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles