देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ा होना राहुल और कांग्रेस पार्टी की आदत है: शाह
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा विदेशी मंचों पर दिए गए बयानों पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि देश के खिलाफ बोलना और देश को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतों का समर्थन करना, अब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की एक आदत बन चुकी है।
अमित शाह ने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के देश-विरोधी और आरक्षण-विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या विदेशी धरती पर भारत-विरोधी बयान देना, श्री गांधी का रवैया लगातार देश की सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऐसे बयानों से सिर्फ देश के दुश्मनों को ताकत मिलती है और यह भारतीय जनता के लिए पीड़ादायक है।
गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की राजनीति विभाजनकारी है, जो हमेशा देश को भाषा, क्षेत्र और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की इस विभाजनकारी राजनीति का असर आरक्षण पर भी दिखता है। जब वे आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं, तो वे वास्तव में समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों पर हमला करते हैं।”
गृहमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा देश के आरक्षण तंत्र को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जब तक भाजपा सत्ता में है, आरक्षण की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, “जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई भी छू नहीं सकता और न ही देश की एकता और अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ कर सकता है।”
इस बयान के साथ ही शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार करते हुए यह संदेश दिया कि भाजपा न केवल आरक्षण का समर्थन करती है, बल्कि वह किसी भी ऐसी कोशिश का कड़ा विरोध करेगी जो देश की अखंडता को कमजोर करे।