भाजपा का हराना ज़रूरी, अखिलेश की मदद को हम तैयार: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव बहुमत के साथ जीतने के बाद अपने राजनीतिक दल का विस्तार अन्य राज्यों में भी कर रही है। जिसके चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई राज्यों का दौरे कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में अगले साल की शुरुआत में देश के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर पहुंची थीं जहां उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
बता दें कि कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में कई तूफ़ान आए हैं कई बार प्राकृतिक आपदाएं आ चुकी है ऐसी हालत में अगर केंद्र सरकार द्वारा राज्य को पैसा नहीं मिलेगा। तो राज्य कैसे चल पाएगा? इसके अलावा उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के मुद्दे पर बातचीत की है।
ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच भले ही राजनीतिक मतभेद हो। लेकिन इसका असर राज्य के विकास पर नहीं पड़ना चाहिए राजनीतिक विरोध अपनी जगह है लेकिन हमें मिलजुल कर राज्य के विकास पर सोचना होगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अगले साल उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कहा: कि अगर अखिलेश यादव हमारी मदद चाहें तो हम उनकी मदद को हर तरह से तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार हो, हम भी यही चाहते हैं।