खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा: अखिलेश
लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा। इस बार विपक्ष की आवाज दबेगी नहीं। कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए। सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर की नौकरी का है। समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है। फौज की नौकरी बढ़े। नौजवान वर्दी पहनकर सीमा की रक्षा करना चाहता है। उसको मौका मिले, ज्यादा से ज्यादा नौकरी बढ़ें। पहले लाखों में नौकरी मिलती थी फौज की। इन्होंने हजारों में कर दी है। पुन: लाखों में भर्ती होनी चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल सके और देश की सीमा की रक्षा में जा सकें।
अखिलेश यादव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी उनसे सवाल हुआ कि क्या आप अभी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की स्थिति देख रहे हैं? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, “मैंने आपसे पहले ही कहा है कि खुश करने से सरकारें बन रही हैं तो कोई और भी खुश कर सकता है। इस पर एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या अभी भी आपको उम्मीद है कि सरकार बन जाएगी? इस पर सपा प्रमुख बोले, “लोकतंत्र में जब गिनती होती है तो आस और उम्मीद कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। आस हमेशा बनी रहनी चाहिए, उम्मीद हमेशा रहनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने अपने मुद्दों पर मतदान किया है। इसीलिए बीजेपी की हार यूपी में हुई है। उन्होंने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि सरकार बना करती हैं, सरकार गिरा करती हैं। सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोगों को खुश करके सरकार बनानी पड़ती है। सरकारें जब खुश करके बनायी जाती हैं तो कोई और खुश कर देगा तो लोग उधर चले जाते हैं। जनता ने जो फैसला जो देश के सामने लिया है, संविधान आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत हो, आने वाले समय में लोग उनके लिए खड़े दिखाई देंगे।
दरअसल, एनडीए को इस बार 293 सीटों पर जीत मिली है और बीजेपी के खाते में 240 सीटें गई हैं. इसके बाद भी राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि एनडीए की वापसी मुश्किल हो सकती है। एनडीए में शामिल टीडीपी और जेडीयू की वजह से ऐसी बातें हो रही हैं, क्योंकि इन दोनों ही दलों का पलटी मारने का इतिहास रहा है। फिलहाल टीडीपी के पास 16 और जेडीयू के पास 12 सीटें हैं। इंडिया गठबंधन के नेता इशारों-इशारों में दोनों दलों को अपनी ओर करने की बात कर रहे हैं।
अयोध्या सीट जीतने के सवाल पर अखिलेश बोले कि बीजेपी और सीटें भी हार जाती यूपी में। मैं अयोध्या की जनता का धन्यवाद देता हूं. अयोध्या की जनता का दु:ख दर्द सबने देखा होगा। वहां की जनता को जो उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हुई। जिस तरह से सरकार ने लोगों को मुआवजा नहीं दिया। लोगों के साथ अन्याय किया। बाजार की दर पर जमीनें नहीं खरीदीं। जब जमीन अधिग्रहित करने चले तो दबाव बनाकर, झूठे मुकदमे दर्ज करके जमीन छीन ली। न जाने कितने व्यापारियों को दु:ख पहुंचाया। 100-100 साल से रहने वाले व्यापारियों को उजाड़ दिया। ऐसे भी परिवार हैं जो अपनी गाय-भैंस जानवरों के साथ 100-100 साल से रह रहे थे, उन्हें उजाड़ दिया। किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं इसीलिए अयोध्या और आसपास की जनता ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया।