बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, हुआ हंगामा

बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, हुआ हंगामा

बेंगलुरु में आज लोगों ने चल रही प्रेस मीटिंग में घुसकर राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी। जिस वक्त उन पर स्याही फेंकी गई तब वो मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे राकेश टिकैत के ऊपर बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में स्याही फेंकी गई है। बेंगलुरु में आज कुछ लोगों ने प्रेस मीटिंग में घुसकर किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी। जिस वक्त यह घटना घटी तब वह मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

संबोधित करने के दौरान ही कुछ लोग उनके पास पहुंचे और उन पर स्याही फेंक दी। इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहोल बन गया और कुर्सियों को इधर-उधर भी फेंका जाने लगा । निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ टिकैत ने एक स्टिंग ऑपरेशन के बारे में बोलने के लिए प्रेस मीटंग बुलाई गई थी जिसमें कर्नाटक के एक किसान नेता को कथित तौर पर पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था।

इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगया है कि सरकार ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रदान नहीं की। खबरों के अनुसार उन्होंने कहा यहां स्थानीय पुलिस द्वारा किसी भी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles