आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते होते बच गया. यहां इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) का विमान एयरपोर्ट पर ही जमी बर्फ से टकरा गया. जिससे विमान में बैठे यात्री घबरा गए
आपको बता दें कि रनवे से हटाया गया बर्फ एक कोने पर ही छोड़ दिया गया. इस वजह से इंडिगो एयरलाइन के विमान का हिस्सा उस बर्फ से टकरा गया.
इस दुर्घटना के चलते एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात ये हुई कि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है विमान में 233 यात्री सवार थे
श्रीनगर से दिल्ली आने वाला था विमान
इंडिगो (Indigo) की 6E-2559 नंबर का ये विमान श्रीनगर से दिल्ली (Delhi) की उड़ान भरने वाला था. तभी इंजन का दायां हिस्सा बर्फ में फंस गया. इसके तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे विमान की जांच की गई. हालांकि बाद में विमान को दिल्ली रवाना कर दिया गया है