नई दिल्ली: एएनआई: भारतीय वायुसेना प्रमुख आर. के.एस भदौरिया आज तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर रवाना हो गए हैं। जहाँ वो फ्रांसीसी सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने के साथ साथ शेष राफेल जेट विमानों के निर्माण एवं उनकी आपूर्ति समय का जायजा भी लेंगे।
ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वायुसेना प्रमुख दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच सहयोग का विस्तार करने के तरीकों को लेकर फ्रांसीसी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ फिलिप लेविनी के साथ बातचीत करेंगे।
भारतीय वायुसेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल के साथ बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को देखते हुए भारतीय वायु सेना प्रमुख आज फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए हैं।
Marking the continuity of growing bilateral defence cooperation with the French Air and Space Force, Air Chief Marshal RKS Bhadauria, Chief of the Air Staff left for France today on an official visit: Indian Air Force
(File photo) pic.twitter.com/cld8M9HTtG
— ANI (@ANI) April 19, 2021
बताया जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल भदौरिया द्वारा फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोर्डो के मरिग्नैक एयरबेस से पांच-छह राफेल जेट को भारत रवाना किया जा सकता है।
बता दें कि राफेल जेट के निर्माता डसॉल्ट एविएशन ने अप्रैल के अंत तक छह राफेल विमान भारत भेजने का वादा किया था। इन नए विमानों के भारत पहुंचने से भारतीय वायुसेना द्वारा राफेल जेट का दूसरा स्क्वाड्रन खड़ा करने का मार्ग साफ हो जाएगा। नया स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल में हासिमारा हवाई अड्डे पर तैनात होगा। राफेल विमानों का पहला स्क्वाड्रन अंबाला वायुसेना स्टेशन पर तैनात है।
ग़ौर तलब है कि भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ लगभग 53,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल लड़ाकू जेट की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। जिसमे से अब तक 14 राफेल लड़ाकू जेट भारतीय वायुसेना को मिल चुके हैं।