भारत-UK रिश्तों में नई उड़ान: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी
ब्रिटेन और भारत के बीच नए ट्रेड समझौते और शिक्षा साझेदारी ने दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भर दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में ऐलान किया कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटियां भारत में अपने कैंपस खोलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टार्मर ने गुरुवार सुबह मुलाकात में व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए।
पीएम मोदी ने कहा कि इस डील से दोनों देशों के बीच आयात लागत घटेगी, कारोबार बढ़ेगा और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया कि भारत और ब्रिटेन के संबंध लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के साझा मूल्यों पर आधारित हैं, जो वैश्विक स्थिरता और आर्थिक विकास का आधार हैं।
दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ‘विजन 2030’ के तहत दोनों देशों ने फिनटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में संयुक्त कार्य की घोषणा की। साथ ही आतंकवाद रोकथाम, खालिस्तानी गतिविधियों की निगरानी और आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई के मुद्दे भी बातचीत में शामिल रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत आना दोनों देशों की साझेदारी में आए नए जोश का संकेत है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत-ब्रिटेन की डील से उद्योगों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ मिलेगा।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि भारत की यात्रा उनके लिए सम्मान की बात है और वे दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत होते देख खुश हैं।
पीएम मोदी और स्टार्मर ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भी भाग लिया, जो दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक आयोजन है। इस फेस्ट में 75 से अधिक देशों के 1 लाख प्रतिभागियों और 7,500 कंपनियों की भागीदारी हुई। इसका मुख्य एजेंडा AI आधारित वित्तीय व्यवस्था को अधिक समावेशी और तेज बनाना है। दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन CEO फोरम को भी संबोधित किया और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा