Site icon ISCPress

भारत-UK रिश्तों में नई उड़ान: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी

भारत-UK रिश्तों में नई उड़ान: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी

ब्रिटेन और भारत के बीच नए ट्रेड समझौते और शिक्षा साझेदारी ने दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भर दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में ऐलान किया कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटियां भारत में अपने कैंपस खोलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टार्मर ने गुरुवार सुबह मुलाकात में व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए।

पीएम मोदी ने कहा कि इस डील से दोनों देशों के बीच आयात लागत घटेगी, कारोबार बढ़ेगा और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया कि भारत और ब्रिटेन के संबंध लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के साझा मूल्यों पर आधारित हैं, जो वैश्विक स्थिरता और आर्थिक विकास का आधार हैं।

दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ‘विजन 2030’ के तहत दोनों देशों ने फिनटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में संयुक्त कार्य की घोषणा की। साथ ही आतंकवाद रोकथाम, खालिस्तानी गतिविधियों की निगरानी और आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई के मुद्दे भी बातचीत में शामिल रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत आना दोनों देशों की साझेदारी में आए नए जोश का संकेत है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत-ब्रिटेन की डील से उद्योगों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ मिलेगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि भारत की यात्रा उनके लिए सम्मान की बात है और वे दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत होते देख खुश हैं।

पीएम मोदी और स्टार्मर ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भी भाग लिया, जो दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक आयोजन है। इस फेस्ट में 75 से अधिक देशों के 1 लाख प्रतिभागियों और 7,500 कंपनियों की भागीदारी हुई। इसका मुख्य एजेंडा AI आधारित वित्तीय व्यवस्था को अधिक समावेशी और तेज बनाना है। दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन CEO फोरम को भी संबोधित किया और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की।

Exit mobile version