अमेरिका, रूस, जापान समेत विश्व भर से भारत को मिली स्वतंत्रता दिवस की बधाई

 

अमेरिका, रूस, जापान समेत विश्व भर से भारत को मिली स्वतंत्रता दिवस की बधाई

अमेरिका, रूस और जापान ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत को बधाई दी है, ट्विटर के माध्यम से रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, साथ ही कहा कि हमें कोई शक नहीं कि भारत नई नई उपलब्धियों और बड़े बड़े लक्ष्यों की तरफ़ आगे बढ़ेगा।

नई दिल्ली में मौजूद जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी ने बधाई के साथ साथ भारतीय मित्रों के साथ भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाने की इच्छा ज़ाहिर की।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस अवसर पर रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ओर से बधाई देने के साथ साथ कहा कि रूस और भारत के बीच संबंधों को और बढ़ाना दोनों देशों के हित में है, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक आऔर दूसरे क्षेत्रों में भारत ने जो सफ़लता हासिल की है उसे व्यापक तौर पर स्वीकार किया जाता है, उन्होंने कहा कि आपके देश को वैश्विक क्षेत्र में उच्च प्रतिष्ठा हासिल है, और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा के सामयिक मुद्दों को हल करने में अहम किरदार अदा करता है।

इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी भारत को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि नई दिल्ली और वाशिंगटन को दुनिया के सामने ज़ाहिर करना चाहिए कि दो महान और विविध लोकतंत्र हर जगह के लोगों के लिए काम कर सकते हैं, एक बातचीत में बाइडन ने ने कहा कि मैं आज अमेरिका और दुनिया भर में जश्न मनाने वालों को एक सुरक्षित और ख़ुशहाल स्वतंत्रता दिवस की कामना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles