इंग्लैंड को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त देकर भारत फाइनल में पहुंचा
गयाना: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच गयाना में खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी टॉस कुछ इसी तरह का रहा था और बटलर ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। हालांकि, नतीजा उस जैसा नहीं हो सका और टीम इंडिया ने 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया।
भारत ने इस सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब भारत का सामना शनिवार को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम का यह टी20 विश्व कप में पांचवां सेमीफाइनल रहा। इससे पहले चार सेमीफाइनल में से टीम इंडिया ने दो जीते थे और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पिछले दो टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। हालांकि, 2016 में विंडीज और 2022 में इंग्लैंड ने इसे आसानी से चेज कर लिया था। इसके अलावा 2007 और 2014 में भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच जीतने में कामयाब रही थी।
2007 में भारत ने टॉस जीता था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी, जबकि 2014 में भारत ने टॉस गंवाया था और टीम इंडिया ने बाद में बल्लेबाजी की थी। अब भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में भी पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है। भारत ने 2021 से लेकर 2023 तक आईसीसी टूर्नामेंट में पांच मैच गंवाए थे और सभी में पहले बल्लेबाजी की थी। इनमें 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल शामिल हैं।