भारत-ईरान अफ़ग़ान संकट को हल करने की बना रहे योजना
भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने टेलीफोन कर, पदभार ग्रहण करने वाले अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीरबदुल्लाहियन को बधाई दी।
दोनों ने अपनी बातचीत में नई दिल्ली और तेहरान को अपने संबंधों को विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिसमें दोनों देशों के क्षेत्रीय और परिवहन सहयोग जैसे व्यापक क्षेत्रों का उल्लेख किया गया था।
बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री को आगे की बातचीत के लिए भारत आने का न्यौता दिया है। उन्होंने ने कहा कि ईरान और भारत को अफगानिस्तान पर परामर्श जारी रखने की जरूरत है, ताकि अफ़ग़ानिस्तान के मामले को जल्द से जल्द हल किया जा सके।
ईरानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ईरान के विदेशमंत्री अमीरबदुल्लाहियन ने विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में ईरान-भारत संबंधों का विस्तार करने और कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
ग़ौर तलब है कि ईरानी विदेश मंत्री ने चाबहार परियोजना के विकास में तेजी लाने और भारत के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के प्रयासों का भी आह्वान किया है ।
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा हुए तख्ता पलट पर ईरान के विदेशमंत्री अमीरबदुल्लाहियन ने कहा कि ईरान की सैद्धांतिक नीति देश में सभी अफ़ग़ान जातीय समूहों से बनी समावेशी सरकार के गठन का समर्थन करना है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अफगानिस्तान में संकट को हल करने के लिए क्षेत्रीय राष्ट्रों सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हाथ मिलाना चाहिए।