हमारे पास सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर: पीएम मोदी

हमारे पास सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) 2025 में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देश में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए के रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) फंड की शुरुआत की।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब केवल टेक्नोलॉजी का उपभोक्ता नहीं, बल्कि इसके माध्यम से परिवर्तन लाने वाला पायोनियर देश बन गया है। उन्होंने दावा किया कि आज भारत के पास दुनिया का सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है और देश एथिकल व ह्यूमन-सेंट्रिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए वैश्विक ढांचा तैयार कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का फोकस शोध को आसान बनाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और विज्ञान-तकनीक के लिए आधुनिक इकोसिस्टम तैयार करने पर है, ताकि भारत नई ऊंचाइयों को छू सके। उन्होंने कहा, “जब विज्ञान का पैमाना बढ़ता है, नवाचार समावेशी बनता है और तकनीक परिवर्तन को प्रेरित करती है, तब बड़ी उपलब्धियों की नींव रखी जाती है।”

यह कॉन्क्लेव 5 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के 3,000 से अधिक प्रतिभागी, नोबेल विजेता, वैज्ञानिक, इनोवेटर्स और नीति निर्माता शामिल हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सम्मेलन में 11 प्रमुख सेक्टरों—एडवांस मैटेरियल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायो-मैन्युफैक्चरिंग, ब्लू इकॉनमी, डिजिटल कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सेमीकंडक्टर, कृषि तकनीक, ऊर्जा, पर्यावरण व जलवायु, स्वास्थ्य व मेडिकल टेक्नोलॉजी, क्वांटम साइंस और स्पेस टेक्नोलॉजी—पर चर्चा होगी।

ESTIC 2025 का उद्देश्य शोधकर्ताओं, उद्योग जगत और युवा इनोवेटर्स के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इसमें वैज्ञानिकों की पैनल चर्चाएं, प्रस्तुतियां और तकनीकी प्रदर्शन होंगे, जो भारत के साइंस-टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को सुदृढ़ करेंगे। हाल ही में YUGM कॉन्क्लेव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि टैलेंट, टेम्परामेंट और टेक्नोलॉजी भारत के भविष्य को आकार देंगे और सरकार का लक्ष्य है कि AI को देश के विकास का सहायक बनाया जाए।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *