भारत 2014 के बाद से अमेरिका का गुलाम हो गया : मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने देश की आजादी को लेकर विवादित बयान दिया है।
भारत की आजादी को लेकर इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी विवादित बयान दे चुकी है अब मणि शंकर अय्यर ने दिल्ली के एक सेमिनार में बयान देते हुए कहा है कि हम 2014 के बाद से ही अमेरिका के गुलाम बन चुके हैं। पिछले 7 साल से हम सब देख रहे हैं कि हम अमेरिका के गुलाम बन कर बैठ गए हैं।
मणिशंकर अय्यर ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 7 साल से हम देख रहे हैं कि गुटनिरपेक्षता की तो बात ही नहीं होती है। शांति की कोई बात नहीं होती। हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं और कहते हैं कि वह कहते हैं कि चीन से बचो, हम कहते हैं कि चीन के सबसे करीब के दोस्त हो आप ही हो।
भारत और रूस के रिश्ते को लेकर आयोजित हुए इस सेमिनार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मणि शंकर अय्यर के बयान का निचोड़ यह था कि रूस और भारत के रिश्ते दशकों पुराने हैं लेकिन जब से मोदी सत्ता में आए हैं यह रिश्ता कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि रूस के साथ 2014 तक हमारे जो संबंध हुआ करते थे वह कम हो चुके हैं और उन्हें काफी ठेस पहुंची है। याद रहे कि मणि शंकरअय्यर इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं।
हाल ही में मध्य कालीन इतिहास को लेकर मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि अकबर ने इस देश पर 50 वर्षों तक शासन किया है। मैं जहां रहता था उस सड़क का नाम अकबर रोड था। हम अकबर को अपना समझते हैं उसे गैर नहीं मानते। इसलिए हमने कभी नहीं कहा था कि अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड कर दीजिए।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की 1947 में मिली आजादी को भीख बताते हुए कह चुकी हैं कि देश को असली आज़ादी 2014 में मिली है। दूसरी ओर कोंग्रेस के मणि शंकर हैं जो देश को अब अमेरिका का गुलाम समझ रहे हैं।
कंगना रनौत के बयान ने जहां भाजपा की मुश्किलें बढ़ाई थी वही मणिशंकर अय्यर का बयान भी अब कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। चुनाव का समय हो और मणि शंकर अय्यर कोई विवादित बयान ना दें ऐसा बहुत कम होता है। विवाद और मणिशंकर अय्यर के बयानों का चोली दामन का साथ है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा