अखिलेश यादव के एक और करीबी के घर इनकम टैक्स के छापे

अखिलेश यादव के एक और करीबी के घर इनकम टैक्स के छापे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर इनकम टैक्स के ताबड़तोड़ छापे पड़ रहे हैं।

अखिलेश यादव के अन्य करीबियों की तरह है मंगलवार की सुबह अजय चौधरी के घर पर इनकम टैक्स ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की है। सूत्रों के अनुसार यह छापामारी अजय चौधरी के दिल्ली, आगरा, मुंबई और नोएडा समेत अन्य 40 ठिकानों पर चल रही है। अजय चौधरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के बड़े बिल्डरों में गिने जाते हैं और वह अखिलेश के करीबी भी समझे जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की नोएडा और आगरा इकाई ने अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
अजय चौधरी के ए सी ई (ACE) ग्रुप के दिल्ली और एनसीआर के अलावा कई अन्य शहरों में बड़े बिल्डिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की कार्यवाही लगातार जारी है। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हो रही इस कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई है। एनसीआर के बड़े बिल्डर अजय चौधरी उर्फ संजू नागर के ठिकानों पर छापेमारी के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो सकती है।

याद रहे कि अखिलेश के ही करीबी पुष्पराज जैन समेत कन्नौज के कई अन्य कारोबारियों पर भी पहले ही इनकम टैक्स ने कार्यवाही करते हुए छापेमारी की है। इससे पहले भी अखिलेश के करीबी आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव और एसपी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय के घर पर भी छापेमारी की कार्यवाही की जा चुकी है। आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के आवास पर आयकर विभाग अधिकारी 12 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे।

नोएडा के सेक्टर 126 स्थित ACE रियल स्टेट के कारपोरेट ऑफिस पर मंगलवार सुबह 8:00 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची और पूरे परिसर को अपने घेरे में ले लिया है। अभी तक इस कार्यवाही पर किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है। अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है। ACE रियल स्टेट की स्थापना 2010 में हुई थी। अपने गठन के बाद से ही रियल एस्टेट कारोबार में तेजी से अपनी जगह बनाई है।

रियल एस्टेट के कारोबार तेज़ी से अपनी जगह बनाने वाली इस कंपनी ने ACE प्लैटिनम, ACE सिटी, ACE एस्पायर और ACE गोल्फशायर जैसी आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया है। वर्तमान में में भी इस कंपनी के ACE पार्कवे, ACE मेडले एवेन्यू ACE डिविनो जैसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं. ACE ग्रुप ने हाल ही में सेक्टर 150 में अपनी प्रीमियम आवासीय परियोजना ACE पार्कवे के लिए सीमित संस्करण 3-4 बीएचके अल्ट्रा लक्जरी टावर प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।

ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी को उनके इस नाम से बहुत कम लोग जानते हैं, ज्यादातर लोग उन्हें संजू नागर नाम से बुलाते हैं। अजय चौधरी उर्फ संजू नागर बागपत के गांव महरामपुर मूल निवासी हैं, जहां उनका एक बड़ा फार्म हाउस है। आयकर विभाग की 7 सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह करीब 5 बजे यहां पंहुची और फार्म हाउस का गेट बंद कर जांच करने लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles