रुझानों में जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार, जबकि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार

रुझानों में जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार, जबकि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज बारी है परिणामों की। हरियाणा में तो रूटीन के अनुसार पांच साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। 5 अगस्त, 2019 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से अलग करते हुए दोनों को केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर अभी भी केंद्रशासित प्रदेश ही है और इस दर्जे में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के सभी 90 सीटों के रुझान आ चुके हैं। हरियाणा में रुझानों में उलटफेर के बीच एक बार फिर बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन आगे है। बीजेपी और पीडीपी पीछे चल रही है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी।

हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोट प्रतिशत का अंतर भी बहुत कम बचा है। बीजेपी को हरियाणा में 39% वोट जबकि जबकि कांग्रेस के खाते में 40.24% वोट मिलते दिख रहे हैं। हरियाणा की अटेली सीट पर बीएसपी कैंडिडेट अत्तर लाल 6,881 वोटों से आगे हैं जबकि रानिया में आईएनलएडी कैंडिडेट अर्जुन चौटाला को 5,932 वोटों से बढ़त हासिल है। वहीं, चार अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है।

जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ी बढ़त हासिल होती दिख रही है। चुनाव आयोग के दिए रुझान बता रहे हैं कि एनसी 39 सीटों पर जबकि कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है। वहीं, बीजेपी के 28 उम्मीदवारों ने अपने प्रतिस्पर्धियों से बढ़त बना ली है। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का सफाया होता दिख रहा है। पार्टी के सिर्फ तीन प्रत्याशी ही रुझानों में आगे चल रहे हैं। वहीं, जेपीसी के दो जबकि आठ निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त हासिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles