बिहार के नवादा में दबंगों ने दलित समुदाय के 80 घरों को आग लगाई
नवादाः बिहार के नवादा में देर रात दलित बस्ती में दबंगों के द्वारा आग लगाई गई। लगभग 80 घर जलकर खाक हो गए। इस घटना के बाद बिहार में एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार ने कहा कि दलितों के घरों में आग लगाई गई है। इन दुखद घटनाओं की जितनी निंदा की जाए वो कम है। दबंग कोई भी हो इस सरकार में दबंगों की दबंगई नहीं चलेगी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह आग नवादा जिले में फस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले की दलित बस्ती में के घरों में आग लगाई गई है। यह पूरी बस्ती ही दलितों की है। जिनमें महादलित आबादी ज्यादा है। यह आग कथित तौर पर दबंग समुदाय के गुंडों द्वारा लगाई गई थी और इससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए। नवादा जिले में हुई इस घटना में कई जानवरों की भी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि वहां के निवासी भागने में सफल रहे, लेकिन घर जलकर राख हो गए।
बिहार में महाजंगलराज महाराक्षस राज आया है: आरजेडी
आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने राज्य और केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे और कहा कि नवादा में जो घटना हुई है कहीं न कहीं मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। स्पष्ट रूप से बिहार में महाजंगलराज, महाराक्षस राज आया है। समाज के बीच में इस तरह का वातावरण का निर्माण NDA सरकार अपराध और अपराधियों के माध्यम से कर रही है। नरेंद्र मोदी और नीतीश जवाब दीजिए। इसमें अनुसूचित जाति के लोगों के साथ हुई है उनको कौन सी संख्या से नवाजा जाए। क्या यह संगठित अपराध नहीं है?
जदयू ने भी माना कि नवादा की घटना काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के कुछ ही देर बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंचकर जांच कर रही है। सब कुछ देख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो लोग भी इस घटना में शामिल थे। इसमें 12 से 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और आगे भी कार्रवाई जारी है।
नवादा में दबंगों का आतंक NDA सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुँह में दही जम गया है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा