सऊदी कैबिनेट का अहम फैसला, भारत के साथ डिजिटल इंडस्ट्री में सहयोग को मंजूरी

सऊदी कैबिनेट का अहम फैसला, भारत के साथ डिजिटल इंडस्ट्री में सहयोग को मंजूरी

रियाद: सऊदी अरब की कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए डिजिटल इंडस्ट्री में भारत के साथ सहयोग को मंजूरी दे दी है. मीडिया के मुताबिक, दो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज की अध्यक्षता में सऊदी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें भारत के सूचना एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और संबंधित संस्थानों के साथ सहयोग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया, जिसमे डिजिटल इंडस्ट्री को लेकर मंजूरीदी गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में अन्य कैबिनेट ने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और मामलों पर विचार किया और कई अहम फैसले लिए. कैबिनेट ने आतंकवाद और उसके वित्तपोषण को रोकने के लिए सऊदी पब्लिक प्रॉसिक्यूशन और इंडोनेशिया के साथ सहयोग समझौते को भी मंजूरी दी।

इस सहयोग ज्ञापन का उद्देश्य डिजिटलीकरण, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, ई-शासन, स्मार्ट बुनियादी ढांचे, ई-स्वास्थ्य व ई-शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना, डिजिटल नवाचार में अनुसंधान में साझेदारी को बढ़ावा देना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोट, क्लाउड कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन आदि जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles