घर को आग लगाने वाले की तुलना आईएसआईएस से न करें तो किस से करें

घर को आग लगाने वाले की तुलना आईएसआईएस से न करें तो किस से करें कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की चर्चित किताब सनराइज ओवर अयोध्या पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

घर में आग लगाए जाने की घटना से नाराज सलमान खुर्शीद अब भी अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने कहा है कि मेरे घर में आग लगाने वाले सनातनी हिंदू नहीं हो सकते उनकी तुलना अगर आईएसआईएस और बोको हराम से न करें तो किस से करें।

सलमान खुर्शीद ने अपनी इस किताब में आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से हिंदुत्व की तुलना करके देश में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है ।

सलमान खुर्शीद अब भी अपने बयान पर कायम हैं उन्होंने हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताते हुए उत्तराखंड में अपने घर में आग लगाए जाने की खबर देते हुए कहा कि जिस तरह से मीडिया रिपोर्ट कर रहा है मैं उसके लिए खुद को ही ज़िम्मेदार मानता हूँ।

मुझसे कहा जाता है कि मैंने चुनावों के अवसर पर ऐसी किताब क्यों लिख दी है यह तो विद्वानों का काम है। मुझसे किताब वापस लेने को पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू मुसलमानों को साथ लाने का समय है। अयोध्या के जजमेंट को समझने की जरूरत है और मैंने इसी जरूरत को पूरा करने के लिए यह किताब लिखी है।

मैंने सिर्फ यह कहा है कि बहुत से लोग हैं जिनकी सोच हिंदू धर्म के विपरीत है , जबकि हिंदु धर्म एक अच्छा धर्म है और हम इसका सम्मान करते हैं और उस में हमारा विश्वास भी है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं। उसमें हमारा विश्वास है जिन्हें हम पर भरोसा नहीं वह कुछ और करते हैं।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि पुराने ज़ख्मों को मत कुरेदिए, आज हिन्दू मुस्लिम समुदाय को जोड़ने का समय है और उसके लिए हमने घर के दरवाजे खुले रखे हैं लेकिन यहां जो कुछ हुआ वह सबके सामने हैं। आपने भी देख लिया है। जिन्होंने भी यह काम किया है वह ना तो इंसान है ना ही हिंदू सनातन धर्म से उनका कोई संबंध है।

हिन्दू धर्म के खिलाफ लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई पागल ही होगा जो हिंदू मुसलमानों को एक करने की बात करे और फिर अचानक हिंदुओं को पागल बता दे। मैंने इस किताब में हिंदू मुसलमानों को एक करने की बात कही। जिन्होंने मेरे घर में आग लगाई है उनकी तुलना किससे की जाए ? अगर मैं अपने घर पर होता तो वह मुझे भी आग लगा देते।

आप की तुलना उन्हीं से की जाएगी जिससे आपका आचरण मिलता है। इस्लाम धर्म का दुरुपयोग आईएसआईए और बोको हराम ने किया। इसी तरह कुछ लोग हैं जो हिंदू धर्म का दुरुपयोग करेंगे तो उनकी तुलना और उनका आचरण भी उन्हीं की तरह होगा। यही हमने कहा है। हम शांति के दूत हैं लेकिन उन्होंने इतनी बड़ी गलती कर दुनिया के सामने अपनी सच्चाई दिखा दी है।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। हम अपने रुख पर क़ायम हैं और इसी पर आगे बढ़ते रहेंगे डरता कौन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles