अगर हम बीजेपी में शामिल हो जाएं तो एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे: केजरीवाल

अगर हम बीजेपी में शामिल हो जाएं तो एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे: केजरीवाल

दिल्ली सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “ED और मोदी सरकार की ये सच्चाई है। कैसे लोगों को ED से परेशान करवा के बीजेपी में शामिल किया जाता है। ED की रेड करवा के पूछा जाता है – कहाँ जाओगे – बीजेपी या जेल? जो बीजेपी जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं।”

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस के चार के विधायक रहे दिग्गज नेता तापस रॉय ने ईडी की छापेमारी के बाद टीएमसी से नाता तोड़ा बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। भाजपा ज्वाइन करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व टीएमसी नेता पर तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी मंत्रियों को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। आबकारी नीति से संबंधित मामले के सिलसिले में अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आठ समन की अवहेलना कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे।

ईडी ने आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले समन जारी करने के बावजूद पेश न होने पर केजरीवाल खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में नयी याचिका दायर की है, जिसके बाद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया आई है।

केजरीवाल ने कहा, “ ईडी का छापा डलवा कर के पूछा जाता है – कहां जाओगे – बीजेपी या जेल? जो बीजेपी में जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं। आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो जायें तो कल ही उन्हें जमानत मिल जाएगी…। अगर मैं आज बीजेपी में चला जाऊं तो मुझे भी ईडी के समन आने बंद हो जाएंगे।” आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि समय बड़ा बलवान है और हर समय एक जैसा नहीं रहता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles