सत्ता में आए तो सबसे पहले ‘अग्निवीर स्कीम’ फाड़कर डस्टबिन में फेंक देंगे: राहुल गांधी

सत्ता में आए तो सबसे पहले ‘अग्निवीर स्कीम ‘ फाड़कर डस्टबिन में फेंक देंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ‘हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली जनसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई संविधान को बचाने की है। हिंदुस्तान के करोड़ो लोग खड़े हैं, कांग्रेस पार्टी खड़ी है, अगर आपने संविधान बदलने की कोशिश भी की तो आप देखिए क्या होता है। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि कन्हैया में किसानों की समझ है, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की भी समझ है। अगर कन्हैया मुझसे कहें कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है तो मैं कहूंगा कि भाई ये बात बाहर मत कह देना, लेकिन मोदीजी कहते हैं कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं, मुझे परमात्मा ने भेजा है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि परमात्मा को जिन्होंने भेजा है वह सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं। गरीब जनता 24 घंटा हाथ जोड़कर कर्जमाफी मांगे, शिक्षा मांगे नरेंद्र मोदी सिर्फ देखते रहते हैं। वह सिर्फ अंबानी और अडानी के लिए योजना लाते हैं। सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते हैं। राहुल ने अग्निवीर स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि यह सेना के खिलाफ है। हम जीते तो इसे फाड़कर डस्टबीन में फेंकने वाले हैं। पहला काम, हम इसे खत्म करने वाले हैं। ये नरेंद्र मोदी जी लाए, ये सेना नहीं लाई। इसलिए हम इसे खत्म करेंगे।

अगर कोई राह चलते व्यक्ति ऐसा कहे तो हम कहेंगे कि आप जाओ अपना काम करो और हमें अपना काम करने दो, लेकिन PM की ऐसी बात पर चमचे वाहवाही करते हैं। जब देश में कोरोना से लोग दम तोड़ रहे थे तो ये थाली बजाने और टॉर्च जलाने को कह रहे थे। किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए गांधी ने मोदी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 4 जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे। गांधी ने कहा, ‘‘जहां तक कृषि ऋण को माफ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे।”

राहुल गांधी ने कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 4 जून के बाद जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो जो भी गरीब परिवार है, गरीबी रेखा से नीचे वाले सभी परिवारों की लिस्ट बनेगी। करोड़ों लोगों के नाम आएंगे, उसके बाद हम हर परिवार में से एक महिला को चुनेंगे। इसके बाद इन परिवार की महिलाओं के खाते में 4 जुलाई को 8500 रुपये ट्रांसफर हो जाएगा। यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। हम हर महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपये खटाखट भेजते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles