अगर यही विकास है तो इस विकास को अवकाश पर भेजने का समय आ गया है: प्रियंका गांधी
याद कीजिए 2014 के वह दिन जहां पूरे देश में BJP की रैली में केवल एक ही शब्द गूंज रहा था और वह विकास था, BJP के गली नुक्कड़ के बड़बोले नेता से लेकर सांसद और पार्टी अध्यक्ष तक हर कोई यही नारा दे रहा था कि 70 सालों में देश को लूटा गया अब देश का विकास होगा अब अच्छे दिन आएंगे।
BJP को जनता ने प्रचंड बहुमत चुनाव जिता दिया ताकि वह भी देख सके आख़िर यह विकास होता क्या है, साल गुज़रा 2 साल गुज़रे यहां तक कि पहला पूरा कार्यकाल गुज़र गया लेकिन विकास नज़र नहीं आया, जनता से वोट मांगने वाले नेताओं और मंत्रियों से जब पूछा गया तो जवाब यह मिला कि ख़राबी बड़ी पुरानी और गहरी है उसे सही करते करते समय लगेगा, इसलिए जनता से कहा कि एक बार और मौक़ा दीजिए, जनता ने फिर भरोसा किया और दोबारा जिता दिया, इस बार जनता ने सोचा शायद इनके अपने पेट भर गए हों तो कुछ हमारे बारे में सोच लें लेकिन बेचारी भोली जनता यह समझ ही नहीं सकी कि इनके पूंजीपति मित्रों की भी लाइन है जिनके पेट काफ़ी बड़े हैं।
दूसरे शासनकाल के भी 3 साल होने को आ गए लेकिन विकास पैदा नहीं हो सका, न रोज़गार, न शिक्षा, न स्वास्थ्य सेवाएं, न महंगाई में कमी, न अर्थव्यवस्था में सुधार….. मतलब हालत तो यह हो चुकी है कि जो पिछली सरकारों ने दिया था वह तक इन्होने छीन लिया, जनता को जुमले, फ़र्जी वादे, झूठी योजनाओं के अलावा कुछ भी नहीं मिला।
ख़ैर! लोकसभा चुनाव में तो अभी समय है लेकिन फ़िलहाल कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं जिनमें सबसे अहम देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के चुनाव हैं, जनता को भावनाओं से ज़्यादा ज़रूरतों को सामने रख कर वोट देना होगा।
विपक्षी दल लगातार मुद्दे उठा रही है, पूरे Covid-19 महामारी में राहुल गांधी समेत देश की सभी पार्टियों ने मोदी सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और अभी भी जनता को जागरूक कर रहे हैं कि जिसे हमारी जान की परवाह नहीं वह बाक़ी चीज़ों के बारे में क्या सोचेगा।
आज इसी मामले को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के माध्यम से BJP की लूट को जनता के समक्ष पेश करते हुए देश के प्रधानमंत्री को लिखा कि प्रधानमंत्री जी, आपके राज्य में दो ही तरह का विकास हो रहा है: एक तरफ़ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ़ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं।
आगे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर यही विकास है तो इस विकास को अवकाश पर भेजने का समय आ गया है।
प्रधानमंत्री जी,
आपके राज में दो ही तरह का "विकास" हो रहा है:
एक तरफ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है।
दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं।
अगर यही "विकास" है तो इस "विकास" को अवकाश (छुट्टी) पर भेजने का वक्त आ गया है।#IndiaAgainstBJPLoot pic.twitter.com/Pra7PfAQb8
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2021


popular post
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान बिहार चुनाव
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा