अगर संसद में विपक्ष को मौका भी नहीं मिल रहा तो लोकतंत्र कहां बचा?: कांग्रेस
संसद की सुरक्षा में चूक मामले और 14 सासंदों के निलंबन के मसले पर आज फिर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले गुरूवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। सदन की कार्यवाही को बाधित करने के चलते 14 विपक्षी सांसदों को बाकी के सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसद, संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसको लेकर दोपहर दो बजे तक संसद को स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में धरना दे रहे निलंबित सांसदों से मकर द्वार पर मुलाकात की।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सिर्फ एक बयान कराना है विपक्ष की बस यही मांग है। इसके बाद भी सस्पेंड कर दिया जाएगा तो विपक्ष के पास बचा क्या है? जनता विपक्ष को चुनती है, जनता चाहती है कि विपक्ष सदन में अपनी बात रखे, अगर वे मौका भी नहीं मिलता तो लोकतंत्र कहां बचा?
अधीर रंजन चौधरी के ने कहा, पीएम मोदी सदन के नेता है उनको सदन में आकर बयान देना चाहिए था। गृहमंत्री को बयान देना चाहिए, हम सवाल पूछ रहे हैं तो हमको निकाला जा रहा है। हम लोग तो लगातार सहयोग कर रहे हैं लेकिन सरकार मनमानी कर रही है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में धरना दे रहे निलंबित सांसदों से मकर द्वार पर मुलाकात की।
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर जो भी आदेश दिए हैं, उस आदेश का सरकार पालन कर रही है। मामला कोर्ट में है, उच्च स्तरीय जांच चल रही है। यह संवेदनशील मामला है और उन्हें (विपक्ष को) इसे समझना चाहिए।
संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसद, संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको लेकर दोपहर दो बजे तक संसद को स्थगित कर दिया गया है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा