बिहार में आरजेडी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 1,500 रुपये पेंशन देंगे : तेजस्वी

बिहार में आरजेडी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 1,500 रुपये पेंशन देंगे : तेजस्वी

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। सभी राजनीतिक दल अभी से अपना एजेंडा बनाने लगे हैं। शुक्रवार 6 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपनी यात्रा के क्रम में बेगूसराय में कहा कि सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की जाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1,500 रुपये की पेंशन दी जाएगी।”

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों लोगों के समक्ष जो दिक्कतें आती हैं, उन समस्याओं से हम सभी अवगत है। हम लोगों ने निर्णय लिया है कि हमारी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी। यह पहल बुजुर्गों और समाज के कमजोर वर्गों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के माध्यम से इन वर्गों को जीवन यापन में मदद मिल सकेगी और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा पर हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर बेगूसराय में हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना हो या सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला पेंशन अभी सरकार ऐसी लाभार्थियों को 400 रुपये महीना पेंशन देती है।

तेजस्वी यादव ने अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के पहले चरण में मिथिलांचल का दौरा किए थे। उस यात्रा में उन्होंने लोगों से सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी। इसके अलावा उन्होंने मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की भी घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles