कांग्रेस सत्ता में आई तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा: राज बब्बर

कांग्रेस सत्ता में आई तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा: राज बब्बर

कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में चले गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा।

राज बब्बर ने आगे कहा, ‘हर जगह फिल्म को लेकर डेवलपमेंट हो रहे हैं। उम्मीद है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में भी उसे बढ़ावा देंगे। अगर नहीं देंगे तो हम लोग यही करवाने के लिए यहां बैठे हैं।

राज बब्बर ने ग्वालियर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि आम लोग भी महल को देख सकें। वहां जाकर घूम फिर सकें। उन्होंने आगे कहा,’मैं ग्वालियर बचपन से आ रहा हूं। यहां कोई डेवलपमेंट नहीं किया गया है।’

राज बब्बर ने आगे कहा, ‘गरीबों ने महल नहीं देखे हैं. जब कांग्रेस सरकार में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा तो लोग महल भी देखने जाएंगे, क्योंकि महल है तो जनता और ग्वालियर का ही. इसलिए जनता महल में जाएगी और वहां पर मजे से चाट खाएगी.’ उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया ने बहुत मौज की है, लेकिन अब जनता मौज करेगी।

इतना ही नहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में चले गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

राज बब्बर और फिर दिग्विजय सिंह के बयानों से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उम्मीद नहीं थी कि इतने बड़े सिंधिया घराने के महाराजा कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा करेंगे।

उन्होंने कहा,’बड़े महाराज (MADHAVRAO SCINDIA) को इंदिरा और राजीव गांधी ने मंत्री बनाया. सांसद बनाया। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दो-दो बार मंत्री बनाया, लेकिन वे पार्टी को छोड़कर चले गए।

हालांकि, दिग्विजय सिंह के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश में जो सरकार थी। उस सरकार का नाम बंटाधार था। ना सड़क थी, ना बिजली थी, ना लोगों को पानी मिल रहा था। मुझे इन लोगों के साथ रहते 40 साल हो गए उस समय में बच्चा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles