अगर ओवैसी यूपी के मतदाता बने तो बन सकते हैं सीएम: राजभर

अगर ओवैसी यूपी के मतदाता बने तो बन सकते हैं सीएम: राजभर

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पैरवी करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि कि असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जायें तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एएमआईएम) 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राजभर के एसबीएसपी द्वारा गठित गठबंधन का एक हिस्सा है।

ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना कहा कि वो चालक निकले और और उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश का मतदाता बनकर मुख्यमंत्री बन गए.

राजभर ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं. तो सत्ता में भी उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है.

बलिया के रसरा में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाते हैं, तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं।”

राजभर का कहना है कि मुसलमान का बेटा मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता? क्या मुसलमान होना गुनाह है? भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए हमेशा अलगाववाद और पाकिस्तान की बात करने वाली महबूबा मुफ्ती के साथ समझौता किया था।

जबकि भाजपा को फिर उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में भाजपा जीतेगी बता दें कि शनिवार को भाजपा नेता और केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने बरेली में ये दावा करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आदित्यनाथ योगी फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles