BJP की अर्थी निकालूंगा मैं, अर्थी के पीछे राम नाम सत्य है का नारा लगेगा: ओम प्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश के चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक दलों में गहमागहमी तेज़ हो रही है, सभी अपनी अपनी तैयारियों में लगे हैं और एक दूसरे की कमियां और नाकामियां जनता के सामने ला रहे हैं, छोटे दल भी जाति का समीकरण सेट करते हुए सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने में लगे हैं।
सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर जब से BJP से अलग हुए हैं तब से अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं, योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्रालय सम्भालने वाले राजभर लगातार BJP पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं, और अब उन्होंने कहा है कि मैं BJP की अर्थी निकालूंगा और उसके पीछे राम नाम सत्य है का नारा भी लगेगा।
ओपी राजभर को मायावती की सत्ता को याद करते हुए कहते हैं कि बहन जी के समय लॉ एंड ऑर्डर एक नंबर का था, BJP पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पूरे समाज को धोखा दिया है मैं इनकी अर्थी निकालूंगा और राम नाम सत्य है का नारा भी लगेगा, इनको हम गंगा जी और श्मशान घाट पहुंचाएंगे।
कांग्रेस शासनकाल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज फिर से दोहरा रहा हूं जो कांग्रेस ने किया वह किसी ने नहीं किया, BJP को निशाना बनाते हुए कहा कि जो जो संपत्ति कांग्रेस ने बनाई उसे 7 साल से मोदी सरकार बेचने में लगी है
BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी हमला किया, और ओवैसी के मोर्चे में शामिल होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां हमारे साथ सब लोग हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी 400 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।